भारत को पाकिस्तान से जैसी शिकस्त मिली है उससे टीम इंडिया पर वर्ल्डकप से बाहर होने का खतरा भी बढ़ गया है. अब टीम इंडिया को रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में भिड़ना है. टीम इंडिया के लिए पिछले दिनों कई बुरी खबरें भी मिलीं.
इस बीच कप्तान विराट कोहली की चिंता बढ़ाने वाली खबर पाकिस्तान से आई है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कोहली का शानदार रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय अपनी लाइफ के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक उन्होंने शानदान प्रदर्शन किया है.
बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
दुबई में शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बाबर आजम ने एक और रिकॉर्ड को अपने नाम किया. उन्होंने इस मैच में 45 गेंदों पर 51 रन बनाए और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. जीत के हीरो रहे आसिफ अली ने 7 गेंदों में 25 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
इस दौरान, बाबर ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में कप्तान के तौर पर सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
महज 26 पारियों में तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड
बाबर ने यह मुकाम महज 26 पारियों में पाया है वहीं, भारतीय कप्तान को एक हजार रन तक पहुंचने में 30 पारियां लगी थी. इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (31), ऑस्ट्रेलियाई एरोन फिंच (32) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (36) टॉप फाइव में मौजूद हैं.
इसके साथ ही पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगाई है. वह अपने ग्रुप में टॉप पर बरकरार है.