रोम, 23 सितम्बर 2021
जुवेंतस ने सेरी ए के मुकाबले में स्पेजिया को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट के इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। जुवेंतस की ओर से मोएसे कियान ने 28वें मिनट में गोल कर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई। हालांकि स्पेजिया की ओर से इमेनुअल ग्यासी ने 33वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
पहले हॉफ के खत्म होने तक दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा। इसके बाद दूसरे हॉफ की शुरूआत में स्पेजिया की ओर से जेनिस एनतिस्ते ने 49वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-1 किया।
जुवेंतस ने भी वापसी करने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया और फेडेरिको चिएसा ने 66वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर किया।
इसके बाद जुवेंतस की ओर से मैथिस डी लाइट ने 72वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-2 किया। फिर जुवेंतस ने जहां इस बढ़त को कायम रखने की कोशिश की तो वहीं स्पेजिया ने बराबरी हासिल करनी चाही।
निर्धारित समय तक स्पेजिया बराबरी या बढ़त हासिल नहीं कर सका और उसे 36 बार की चैंपियन टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।