Women Premier League. महिला प्रीमियर लीग (Women Premier League 2023) में खेले गए एक मुकाबले में गुजराच जायंट्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 11 रनों से हरा दिया है। गुजरात जायंट्स की तरफ से बैटिंग करते हुए सोफिया डंकले ने शानदार पारी खेली और सिर्फ 28 गेंद पर 65 रन बना डाले। गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 201 रन बनाए। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 190 रन ही बना सकी और मुकाबला 11 रनों से गंवा दिया।
गुजरात ने कैसे बनाए 201 रन
गुजरात जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए। गुजरात की तरफ से हरलीन देओल ने 45 गेंद पर 67 रनों की पारी खेली। सोफिय डंकले ने 28 गेंद पर 65 रन बनाए और एश्ले गार्डनर ने 15 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली। टीम ने 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 201 रन बना दिए। आरसीबी की तरफ से हीथर नाइट ने 2 ओवर गेंदबाजी की और 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए। श्रेयंका पाटिल ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिया। मेगन स्कट ने 3 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
190 रन ही बना सकी आरसीबी
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लगातार मैच हार रही है। टीम के सामने जीत के लिए 202 रनों का टार्गेट रहा लेकिन वे 190 रन ही बना सकी। आरसीबी की तरफ से सोफी डिवाइन ने 45 गेंद पर 66 रनों की पारी खेली। एलिस पेरी ने 25 गेंद पर 32 रन बनाए। हीथर नाइट ने 11 गेंद पर नाबाद 30 रनों की पारी खेली। गुजरात जायंट्स की तरफ से एश गार्डनर ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। सदरलैंड ने 4 ओवर में 56 रन दिए और 2 विकेट लिया। मानसी जोशी ने 1 ओवर गेंदबाजी की और 9 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बना पाई और मुकाबला 11 रनों से गंवा दिया।