Border-Gavaskar Trophy 2023. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया तो दूसरे दिन कंगारू गेंदबाजों ने शानदार कमबैक किया और भारत को सिर्फ 262 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे, वहीं भारत की टीम 262 पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 1 रन की लीड मिली है। भारतीय पारी में सबसे बेहतरीन खेल अक्षर पटेल ने दिखाया जिन्होंने जुझारू 74 रनों की पार्टनरशिप की और अश्विन के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की।
अक्षर पटेल की हाफ सेंचुरी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी शुरू से ही संघर्ष करती नजर आई और दिन का पहला विकेट केएल राहुल के तौर पर गिरा जिन्होंने 17 रन बनाए। वहीं चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गए। इसके कुछ ही देर के बाद रोहित शर्मा का विकेट भी गिर गया। फिर विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने पारी संभाली और भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। जडेजा और कोहली के आउट होने के बाद फिर से भारतीय पारी लड़खड़ा गई। तभी क्रीज पर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन पहुंचे जिन्होंने शानदार पार्टनरशिप करके भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। जिस ट्रैक पर भारत के धुरंधर बल्लेबाज मुश्किल में दिखे, उसी ट्रैक पर अक्षर और अश्विन ने बेहतरीन बैटिंग की। अक्षर पटेल ने 115 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 44 और अश्विन ने 37 रनों का योगदान दिया।
कैसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
- 1 विकेट 46 रन पर गिरा केएल राहुल ऑउट हुए
- 2 विकेट 53 रन पर गिरा रोहित शर्मा ऑउट हुए
- 3 विकेट 54 रन पर गिरा पुजारा ऑउट हुए
- 4 विकेट 66 रन पर गिरा श्रेयस अय्यर ऑउट
- 5 विकेट 125 पर गिरा रविंद्र जडेजा ऑउट
- 6 विकेट 135 रन पर गिरा विराट कोहली ऑउट
- 7 विकेट 139 रन पर गिरा केएस भरत ऑउट
- 8 विकेट 253 रन पर गिरा आर अश्विन ऑउट
- 9 विकेट 259 रन पर गिरा अक्षर पटेल ऑउट
- 10 विकेट 262 रन पर गिरा मो. शमी ऑउट
- कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज नाथन लायन रहे जिन्होंने 29 ओवर में 67 रन देकर 5 खिलाड़ियों को ऑउट किया। वहीं टोड मर्फी ने 18 ओवर में 53 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया। मैथ्यू कुहेनमन न 21.3 ओवर गेंदबाजी की और 72 रन देकर 2 खिलाड़ियों का विकेट चटकाया। जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 13 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट गिराया। ट्रेविस हेड ने भी 2 ओवर गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की पहली पारी को 262 रनों पर रोक दिया और 1 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी शुरू की।