उत्तर प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी के नेता का बारबाला के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में सपा के जिला पंचायत सदस्य बारबाला के साथ कुछ अलग ही करते हुए दिख रहे हैं।
सपा नेता तेजबहादुर यादव एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे जहाँ पर भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। इसी दौरान डांसरों ने डीजे पर अश्लील डांस करना शुरू कर दिया। इसके बाद तो सपा नेता तेजबहादुर यादव भी अश्लील ठुमके लगाने लग गये। तेजबहादुर यादव आवंक सीट से सपा के जिला पंचायत सदस्य है।
सपा नेता तेजबहादुर यादव एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे। समाजवादी पार्टी के रसिक नेता खुद को नाचने से नहीं रोक पाये। वे मंच पर चढ़ गये और बार-बाला के साथ नाचते हुए दिखाए दिए। साथ ही वे बारबाला के गले में हाथ डालने की कोशिश करते हुए भी दिखाई दिए थे। नाचते हुए सपा नेता ने बारबाला पर नोटों की गड्डियों की बौछार शुरू कर दी। सपा नेता की इस हरकत पर अभी तक समाजवादी पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रया नहीं आयी है। अब देखना है कि समाजवादी पार्टी अपने इस रसिया नेता पर क्या फैसला करती है।
देखिये वीडियो
सौजन्य: uttarpradesh.org