रामपुर सपा नेता आजम खां ने कानून व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा है कि विधानसभा में विस्फोटक मैंने नहीं रखा। उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला ने भी कहा, न तो मैंने रखा और न ही मेरे पिता जी ने। विधानसभा में विस्फोटक मिलने से विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाए हैं। पूर्व मंत्री आजम खां ने इस बेहद गंभीर मसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त दी कि मैंने नहीं रखा।
आजम खां इस बार विधानसभा सत्र में शामिल होने भी नहीं गए और रामपुर में ही हैं। उनके बेटे स्वार टांडा से विधायक अब्दुल्ला विधानसभा सत्र में शामिल हो रहे हैं। उधर सपा के चमरौआ सीट से विधायक नसीर खां का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है। विधानसभा में ही विस्फोटक पहुंच गया तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है।