बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद अब साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ‘बिग बॉस’ को होस्ट करेंगे। ये खबर सुनकर सलमान के फैंस को कुछ देर के लिए बुरा लग सकता है कि क्या सलमान ‘बिग बॉस’ को होस्ट नहीं करेंगे?
आपको बता दें सलमान का पता नहीं कि वह आने वाले ‘बिग बॉस’ के सीजन को होस्ट करेंगे या नहीं मगर कमल हासन ‘बिग बॉस’ के तमिल वर्जन को जरूर होस्ट करेंगे और साथ ही विजया टीवी ने इस शो को कमल हासन द्वारा होस्ट कराने की पुष्टि कर दी गई है।
इस शो का फर्स्ट टेलीकास्ट जून से शुरू होगा। यह पहली बार होगा जब सुपरस्टार कमल हासन, टीवी पर पहली बार नजर आएंगे। बेस्ट मीडियो इंफो द्वारा जारी कमल हासन के बयान में कहा गया है, ‘जब विजया टीवी ने मुझे इसके लिए अप्रोच किया, तो मैंने उनसे मजाकिया अंदाज में कहा था, मुझसे अच्छा और कौन हो सकता है।
मेरी पूरी जिंदगी में जो भी मैंने किया है, चाहे पब्लिकली या प्राइवेटली, मुझ पर बारीक नजर रखी गई है। मगर अब सब बदल जाएगा क्योंकि मैं दर्शकों के साथ खड़ा रहकर इन सेलेब्रिटीज पर नजर रखुंगा। ‘पिछले महीने कमल हासन ने द क्विंट को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था, ‘हां, मैं तमिल बिग बॉस को होस्ट करने जा रहा हूं।’
मैंने एक एंटरटेनर के तौर पर कई रोल किए हैं और अपनी क्षमता देखी है, मगर यह पहली बार होगा जब मैं एक होस्ट के तौर पर नजर आउंगा। रिएलिटी टीवी अभी तक मेरे जीवन में नहीं रहा है और मैं देखना चाहता हूं कि आखिर इसे करने में कैसा महसूस होता है।
‘बिग बॉस’ एक चर्चित रिएलिटी शो है जिसे हिंदी में सलमान खान होस्ट करते हैं। इस शो के वीकऐंड एपिसोड में सलमान खान सेलेब्रिटीज को उनके हफ्ते भर की गलतियों पर खरी-खरी सुनाते हुए नजर आते हैं। सलमान से पहले इस शो को अरशद वारसी, संजय दत्त और अमिताभ बच्चन भी होस्ट कर चुके हैं।
सलमान खान ने हाल ही में इसका 10वां सीजन होस्ट किया था। यह रिएलिटी शो, अंतरराष्ट्रीय सीरीज ‘बिग ब्रदर’ का भारतीय वर्जन है। इस शो के तमिल वर्जन में 15 सेलेब्रिटीज नजर आएंगे।