England

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। पहले टेस्ट में जो रूट की कप्तानी में टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 211 रनों से हराया था। दक्षिण अफ्रीका का इरादा इस मैच को जीतकरसीरीज में बने रहने का होगा। दोनों देशों के बीच ये टेस्ट ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।

आइए नजर डालते हैं कि इस मुकाबले की टीम पर

इंग्लैंड की बल्लेबाजी : जो रूट ने बतौर कप्तान शानदार शुरुआत की। कुक के पास इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एलेन बॉर्डर को पीछे छोड़ने का मौका होगा। गैरी बैलेंस और जॉनी बेयरस्टो के रूप में इंग्लैंड के पास बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं। उप कप्तान बेन स्टोक्स टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

इंग्लैंड की गेंदबाजी : इंग्लैंड टीम की गेंदबाजी में मोईन अली ने शानदार गेंदबाजी की थी और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को टिकने भी नहीं दिया था।अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन भी अपनी टीम के लिए तुरुप का इक्का हैं। इसके अलावा मार्क वुड तो पिछले मैच में कुछ खास गेंदबाजी नहीं कर पाए थे लेकिन इस मैच में उनसे खासा उम्मीदें होंगी।

दक्षिण अफ्रीका टीम: पहले मैच में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन टीम को टीम को हर का मुँह देखना पड़ा था। इस मैच में फैफ डू प्लेसी की वापसी से टीम के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो सकती है। टीम के पास एल्गर, हाशिम आमला, क्विंटन डी कॉक जैसे शानदार बल्लेबाज मौदूज हैं। इनके अलावा हीनो कुन, तंबा बवूमा, थेउनिस डे ब्रून के रूप में टीम के पास प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं।

गेंदबाजी: दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कगीसो रबाडा इस मैच में नहीं खेलेंगे। पहले मैच में रबाडा पर 1 मैच का प्रतिबंध लगा दिया था। रबाडा की गैरमौजूगी में मॉर्ने मॉर्केल और वेर्नन फिलेंडर के ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: एलेस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, गैरी बैलेस, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, मोईन अली, लियाम डॉसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, हीनो कुन, हाशिम आमला, फैफ डूप्लेसी, तेंबा बवूमा, थेउनिस डे ब्रून, क्विंटन डी कॉक, वेर्नन फिलेंडर, दुआने ओलीवर, मॉर्ने मॉर्केल, इमरान ताहिर।