भारतीय टीम अगले साल 5 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने वाली है। बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर टीम के दौरे के बारे में जानकारी दी। इस दौरे के लिए कार्यकम तय हो चुका है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी। हालांकि, मैचों की तारीख और स्थल की घोषणा बाद में की जाएगी।
बता दें कि भारत को शुरुआत में दौरे पर चार टेस्ट खेलने थे। भारतीय टीम ने पहले ही अभ्यास के लिए 10 दिन के समय की मांग की है, जिसमें कम से कम एक अभ्यास मैच हो। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद भारत इंडिपेंडेंस कप टी-20 त्रिकोणीय टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका जाएगा इसलिए दौरे का समय कम हुआ है।
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि भारत दक्षिण अफ्रीका से तीन मैचों की महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला टेस्ट शृंखला, छह मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शृंखला में खेलेगा, जिसके बाद तीन ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे। मैचों की तारीख और स्थल की घोषणा जल्द की जाएगी।