मशहूर सिंगर सोनू निगम ने सोमवार को ट्वीट कर इस्लाम पर निशाना साधा था। सोनू निगम ने ट्वीट करके अजान के लिए जो बातें कही थी उस पर अब बहस होना शुरू हो गई है। सोनू निगम की इस बात पर उनके ही मित्र म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद ने नाराजगी जताई है।

साजिद खान ने कहा- जब लोग ज्यादा ड्रग्स ले लेते हैं तो उन्हें कोई भी आवाज पसंद नहीं आती। हम सोनू जैसे लोगों से बात नहीं करते. जिन पर एहसान करते हैं, उनसे रिश्तेदारी नहीं निभाते।

wajid khan

 

वाजिद ने सोनू निगम की इस बात को लेकर ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि मुझे माफ करना, मेरे प्रिय भाई सोनू निगम तुम्हारी बात से मुझे दुःख पहुंचा है जितना उनको मै जानता हूं, उससे ऐसी बात की अपेक्षा नहीं की जा सकती थी।

 

pooja bhatt

वहीँ पूजा भट्ट ने भी अपना गुस्सा दिखाते हुए कहा कि, मै हर सुबह अजान और चर्च की घंटियों की आवाज से उठती हूँ। साथ ही वह अगरबत्ती जलाती हूँ और इस तरह की भारतीय संस्कृति को सलाम करती हूँ।