मुंबई : बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम आज भी अपने अजान पर दिए बयान पर कायम हैं और उन्हें इस बात पर कोई पछतावा नहीं है। आपको बता दें कि आज से कुछ महीने पहले बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम ने बयान दिया था कि ”मस्जिदों में लाऊडस्पीकर के द्वारा होने वाली अज़ान की वजह से उनकी नींद ख़राब हो जाती है जिसे जल्द से जल्द बंद करवाना चाहिए।सोनू निगम के इस बयान पर मुस्लिम समुदाय ने बखेड़ा खड़ा कर दिया था। जगह-जगह सोनू निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह आतिफ अली कादरी ने तो सोनू निगम के खिलाफ फतवा तक जारी कर दिया गया था और गंजा करने पर 10 लाख का इनाम तक की घोषणा कर दी थी।
पिछले दिनों सोनू निगम दिल्ली के एक कार्यक्रम में युवा सिंगर की तलाश में गए हुए थे। जहां पर सोनू ने मीडिया को बताया कि वो आज भी इस बात पर कायम हैं कि मस्जिदों में लाउड स्पीकर नहीं बजने चाहिए। हर इंसान को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है जिसका विरोध करने का मतलब हैं सच की आवाज को दबाना।आपको बता दें कि सोनू निगम के इस बयान के बाद एक्टर ऐजाज़ खान ने भी सोनू पर निशाना साधते हुए कहा था कि ”सोनू निगम को बिलकुल भी अंदाजा नहीं है कि वो कितना गलत कह रहे हैं ,इस देश में मुसलमान सब से ज़्यादा दबाया जा रहा है।” जिसके बाद ऐज़ाज़ खान को कई हिन्दुत्वादी लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।