सोनू निगम ने जबसे अजान को लेकर ट्वीट किया है तब से सोनू चर्चा में हैं। आपको पता ही होगा की इस ट्वीट कको लेकर शा कादिरी ने सोनू के सर मुंडवाने वाले को 10 लाख रुपये देने का ऐलान कर दिया था। मौलाना की इस शर्त के बाद ही सोनू निगम ने अपने बाल मुंडवा लिए थे। लेकिन सोनू के इस चेलैंज के चक्कर में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का काफी समय बर्बाद हो गया।
ज्यादा दिक्कत है तो घर बदल लें सोनू निगम- मिक्का सिंह
दरअसल ,सोनू निगम ने जिस हेयरस्टाइलिस्ट से अपने बाल मुंडवाये थे बॉबी देओल उनसे ही हमेशा अपने बाल कटवाते हैं। वो मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम हैं। शाम 4.45 पर आलिम हाकिम सोनू निगम के बाल काटने के बाद अपने सलून पर पहुंचे जहां फिल्म स्टार बॉबी देओल उनका इंतजार कर रहे थे। सोनू निगम के कारण बॉबी को पूरा एक घंटा वेट करना पड़ा।
अजान विवाद के बाद सोनू ने मुंडवाया सिर, कहा- मैं मुस्लिम विरोधी नहीं, मुसलमान भाई से कटवाया बाल
आलिम हाकिम से कई बॉलीवुड एक्टर हेयर स्टाइल चेंज करवाते हैं। दत्त, अजय देवगन, रितिक रोशन और वरुण धवन जैसे कई बड़े सितारे हैं जिनके हेयर स्टाइलेस्ट आलिम हाकिम हैं। बॉबी देओल की अगली फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ में भी उनके हेयर स्टाइलिस्ट आलिम ही हैं।