लंदन: हॉलीवुड एक्ट्रैस सोनजा मॉर्गन हाल ही में वार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हो गई, जिसके बाद से वह लगातार लोगों के बीच सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअसल, स्टेज पर परफॉर्मेंस देने के दौरान 54 वर्षीय सोनजा की ड्रैस खुल गई और वह उप्स मोमेंट का शिकार हो गई।इस घटना के वक्त स्टेज पर उनकी को-स्टार लून डी लेस्प भी उनके साथ ही मौजूद थीं। दोनों अपने हिट गाने ‘मनी कांट बाई यू क्लास’ गाना गाते हुए स्टेज पर थिरक रही थीं। उसी दौरान अचानक ही सोनजा की ड्रैस खुल गई। हालांकि उन्होंने तुरंत इस ठीक करने की कोशिश की।बता दें कि जब दोनों स्टार अपने गाने पर दर्शकों का मनोरंजन कर रही थीं, उस समय सोनजा हाथ में माइक थामे जोर-जोर से नाचती दिखीं। वह पिंक कलर की शॉर्ट ड्रैस में नजर आ रही थीं। अचानक नाचते हुए उनकी ड्रैस खुल गई और उनके प्राइवेट पार्टस साफ दिखाई देने लगे।हैरानी वाली बात यह थी कि ड्रैस के खुल जाने के बावजूद उन्होंने गाना नहीं छोड़ा और वह गाती रहीं। स्टेज पर मौजूद मैनेजर ने उनकी ड्रैस ठीक करने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके।इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं उनकी तस्वीरों पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी करते दिखाई दे रहे हैं।कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें अपने कपड़ों पर ध्यान देना चाहिए था। तो कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें मैचिंग इनर वियर भी पहनने चाहिए थे। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने यह जान बूझकर किया है ताकि उन्हें पब्लिसिटी मिले।