नई दिल्ली_ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गयी है l आपको बता दे कि शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। जिसके चलते उन्हें शिमला से एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली लाया गया और उन्हें गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के बोर्ड प्रबंधन के अध्यक्ष डॉ. डीएस राणा ने कहा कि उन्हें शाम पांच बजे अस्पताल लाया गया। विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं।
बताया जा रहा है वह बेटी प्रियंका वाड्रा के घर को अंतिम रूप देने के लिए सोनिया गुरुवार को शिमला के साथ लगे छराबड़ा गई थीं। दूसरे दिन उन्होंने निर्माणाधीन मकान के आगे फूलों को पानी से सींचा। इस दौरान उन्हें पेट में खराबी की शिकायत हुई थी। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें करीब साढ़े चार बजे हेलीकॉप्टर के जरिये दिल्ली पहुँचाया गया था l