चौहान

मॉडल, और स्पोर्ट्स एंकर सोनिका चौहान की मौत मामले में पुलिस ने विक्रम चटर्जी से पूछताछ की थी। यह पूछताछ रात करीब 9.45 से लेकर देर रात 1.15 बजे तक चली। पूछताछ के दौरान विक्रम ने स्वीकार किया कि उन्होंने पार्टी में शराब पी थी। हालांकि उन्होंने ओवर ड्रिंक की बात से इंकार किया और कहा कि वह अपने पूरे होश में थे। कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को एक्टर विक्रम चटर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया था।

आपको बता दें कि सोनिका चौहान की दोस्त अनींदो चटर्जी ने यह खुलासा किया था कि हादसे की रात टीवी एक्टर को विक्रम चटर्जी ने शराब पी थी। हादसे से दो घंटे पहले तक सोनिका और विक्रम के साथ पार्टी में थी। विक्रम ने सोनिका की इस दोस्त से कहा था कि उन्होंने कोक के साथ रम मिलाकर पिया है।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर विशाल गर्ग ने बताया कि पुलिस ने तीन क्लब और बार से उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज को सीज कर इन फुटेज की जांच कर रही है। आपको बता दें कि प्रो-कबड्डी लीग की एंकर और मॉडल सोनिका सिंह चौहान की कार हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना कार के बेकाबू होने के कारण हुई। यह हादसा कोलकाता के लेक मॉल के पास हुआ। कार बेकाबू होकर वहां लेकमॉल के पास ही फुटपाथ पर एक स्टाल से टकरा गई। इस कार दुर्घटना में बंगाली अभिनेता बिक्रम चटोपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उनके साथ कार में सवार साथी और मॉडल-एंकर सोनिका चौहान की मृत्यु हो गई।

28 वर्षीय सोनिका सिंह चौहान जानी-मानी मॉडल थीं। वे कोलकाता की ही रहने वाली थीं। मॉडलिंग के साथ-साथ सोनिका सिंह चौहान खेल दुनिया में भी लोकप्रिय थीं।