कठुआ में 8 साल की मासूम के साथ गैंगरेप और हत्या का विरोध पूरे देश में हो रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी ट्वीट कर इस घटना का विरोध कर रहे हैं, लेकिन सोनम कपूर का एक ट्वीट कोयना मित्रा को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने ट्वीट कर सोनम को इसे सांप्रदायिक रंग न देने की सलाह दे डाली.
दरअसल, इस घटना पर सोनम ने ट्वीट किया था- फर्जी देशवासियों और फर्जी हिंदुओं के कारण मैं शर्मिंदा और चकित हूं. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि ये मेरे देश में हो रहा है.
Ashamed appalled and disgusted by fake nationals and fake Hindus. I cannot believe this is happening in my country. https://t.co/V8tKoo6viX
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) April 12, 2018
सोनम का ये ट्वीट कोयना को अच्छा नहीं लगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा- आपने एक घृणित अपराध का विरोध किया (जिसकी मैं सराहना करती हूं) लेकिन आपके बनावटी हिंदू कह कर इसे सांप्रदायिक रंग दे दिया. आप इस रेप के लिए पूरे धर्म को कैसे जिम्मेदार ठहरा सकती हैं.
हालांकि सोनम ने अभी तक इस ट्वीट का कोइ रिप्लाई नहीं किया है.
Any comments @sonamakapoor? You condemded a heinous crime(I appreciate) but gave it a communal twist "Fake Hindus " .
Kindly do the same for all . How can you blame an entire religion for this Rape.
These victims are ours too! ?#justiceForAll ? pic.twitter.com/8tFtLWT1tL— KOENA MITRA (@koenamitra) April 12, 2018
इस घटना का विरोध पूरे देश भर में हो रहा है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्टर कैंपेन भी चला है. कई सेलेब्स अपने हाथ में एक पोस्टर लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट कर रहे हैं. इस पोस्टर पर लिखा है- मैं हिंदुस्तान हूं. मैं शर्मिंदा हूं. 8 साल की लड़की. गैंगरेप का शिकार. हत्या कर दी गई.