बॉलीवुड के महानायक राजेश खन्ना का गाना ‘गुलाबी आंखे जो तेरी देखी…’ को तो अपने सुना ही होगा। यह गाना आज भी लोगों की जुबां पर है। मगर अब बॉलीवुड की अकीरा इस गाने को नए अंदाज में लेकर वापस आई हैं।
दरअसल, बॉलीवुड की ‘अकीरा’ सोनाक्षी सिन्हा की अगली फिल्म ‘नूर’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म का नया गाना रिलीज किया गया है। जिसका टाइटल है ‘गुलाबी आंखें जो तेरी… ‘ और जिसका नाम है ‘गुलाबी 2.0’
आर डी बर्मन की कंपोजिशन में मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाये गये इस गाने ” गुलाबी आंखें जो तेरी… ‘ को 47 साल बाद सोनाक्षी सिन्हा इस पर एकदम अलग अंदाज में झूमती नजर आ रही हैं। इस गाने में सोनाक्षी अपनी मस्ती में मस्त शराब के नश में जमकर थिरकती नजर आ रही है।