23 वर्षीय युवा अंतर्राष्ट्रीय गायक जस्टिन बीबर कल रात मुंबई पहुंच गए। बीबर रात 1.30 बजे एक चार्टेड प्लेन के द्वारा कलीना एयरपोर्ट पहुंचे। बीबर जैसे ही एयरपोर्ट से निकले तो उनके चाहने वालों उनका जोरदार स्वागत किया। आज जस्टिन बीबर डी.वाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में होने वाला है। चर्चा थी कि कॉन्सर्ट में सोनाक्षी सिन्हा भी परफॉर्म करने वाली हैं लेकिन से बात कंफर्म नहीं थी। इंस्ट्रडी के कई बड़े सिंगर्स और स्टार्स ने सोनक्षी की परफॉर्मेंस पर आपत्ति जताई थी। अब खबर है कि सोनाक्षी ने इस शो को न कह दिया है।
सोनाक्षी की परफॉर्मेंस को लेकर गायक कैलाश खेर ने कहा था कि जस्टिन बीबर जैसे बड़े कलाकार के सामने सोनाक्षी का गाना ठीक नहीं है, इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गलत संदेश जाएगा, क्योंकि वह कोई प्रसिद्ध गायिका नहीं, बल्कि अभिनेत्री हैं।
अरमान मलिक ने कैलाश का समर्थन करते हुए एक ट्वीट में कहा कि मैं कैलाश से सहमत हूं। अभिनेत्री केवल अभिनेत्री हैं और गायक केवल गायक। अभिनेत्री गायन का मंच छोड़ें और माइक को हमारे लिए रहने दें। यह आपका क्षेत्र नहीं है।
Agree with @Kailashkher sir! Actors are actors & singers are singers. Leave the stage & mic to us, that's our playground not yours. ? https://t.co/fAezwNkTDF
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) April 24, 2017
इस पर जवाब देते हुए सोनाक्षी ने कहा था कि, ‘एक कलाकार को हमेशा दूसरे कलाकारों को, उनके कौशल विकास के लिए प्रेरित करना चाहिए। किसी भी तरह की कला पर कोई दबाव नहीं होना चाहिए।
A secure artist wud always encourage another artist to grow their skills and follow their dreams. Art in any form should not be suppressed. https://t.co/hJlm9U6Gk3
— Sonakshi (@sonakshisinha) April 24, 2017
I Agree with u sonakshi.. but I voiced what I felt about how singers are shunned in our country & given lesser importance than actors!! https://t.co/Gnwshe01GP
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) April 24, 2017
And this is definitely not the same tune you were singing when you wanted me to sing for you ? https://t.co/hJlm9U6Gk3
— Sonakshi (@sonakshisinha) April 24, 2017
You are mistaking me for @AmaalMallik he is the composer 🙂 https://t.co/7TpVl96EzR
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) April 24, 2017