arnia

आज सोमवार को जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर फिर से सीजफायर तोड़ा गया। पाकिस्तानी सेना ने सोमवार सुबह सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ में मोर्टार और रॉकेट दागे गए। इस सीजफायर उलंघन में 2 भारतीय जवान शहीद हो गए। सीजफायर का उल्लंघन सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। पाकिस्तान ने बीएसएफ की अग्रिम रक्षा स्थान (एफडीएल) चौकी पर दो रॉकेट दागे जिसमें तीन जवान जख्मी हो गए जिनमें से दो शहीद हो गए।

यह खबर भी सामने आई है की हमारे जवानों के साथ फिर से बर्बरता की गयी है। पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम की ओर से भारतीय जवान के यह बर्बरता पुनः की गई है। इससे पहले भी पाकिस्तान सेना ने हमारे जवानों के शवों साथ ऐसी हरकतें करी हैं। पाकिस्तान की बीएटी ने साजिश रचकर जवानों पर हमला किया।

इससे पहले साल 2008 जून में केल सेक्टर में पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम ने 2/8 गोरखा राइफल के एक जवान का गला काट दिया था। उसके बाद एक जवाबी हमले में भारतीय सेना के जवान चार पाकिस्तानी सैनिकों के सिर काटकर लेकर आए। 8 जनवरी 2013 को दो भारतीय जवानों हेमराज और सुधाकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।