मुंबई : बॉलीवुड में इनदिनों सिर्फ जिस न्यू स्टार किड्स के चर्चे सुनने को मिल रहे हैं वो है कुणाल खेमू और सोहा अली खान का न्यू बोर्न बेटी इयाना।
आपको बता दें कि पिछले महीने 28 सितम्बर के दिन ही सोहा अली खान ने बेटी को जन्म दिया था। जिसके बाद से ही फैंस इनकी बेटी की एक झलक पाने के लिए बड़े बेताब थे। जन्म के लगभग दो हफ़्तों के बाद अब खुद सोहा अली खान ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है।
तस्वीरों में बच्ची के साथ उनके पापा कुणाल भी नज़र आ रहे हैं। जन्म के बाद से ही कुणाल अपना पूरा वक़्त अपनी बेटी इयाना के साथ ही बिता रहे हैं।
अपनी डिलीवरी के कुछ दिनों पहले ही सोहा ने ये इच्छा जताई थी कि वो अपना बर्थडे अपने बच्चे के साथ मनाना चाहती हैं और भगवान ने उनकी ये विश भी पूरी कर दी। सोहा अली खान ने 4 अक्टूबर के दिन अपना जन्मदिन अपनी बेटी के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया।
आपको बता दें कि 27 सितम्बर की रात को अचनाक सोहा को लेबर पेन शुरू हो गया था। कुणाल उस समय अपनी आगामी फिल्म गोलमाल अगेन के प्रोमशन में बिजी थे मगर जैसे ही उन्हें ये खबर मिली वो तुरंत हॉस्पिटल पहुँच गए थे। अगले दिन यानी 28 सितम्बर को जैसे ही सोहा ने एक बेटी को जन्म दिया तो कुणाल के साथ-साथ पूरा पटौदी हाउस खिल उठा था।
आपको बता दें कि सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने काफी सालों तक कुणाल खेमू के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद 25 जनवरी 2015 को शादी की थी।
अपनी भाभी करीना कपूर खान की तरह ही सोहा ने प्रेग्नेंसी के दिनों को काफी एन्जॉय किया और अपने बेबी बम्प की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट की थी।
सोहा अली खान ने अपने बेबी शावर की रस्म को भी बड़े ही धूमधाम से मनाया था। अपनी बेबी शावर वाले दिन सोहा बेहद सूंदर नज़र आ रही थी। इस फंक्शन में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की थी।