Rohit-Sharma-Sofia-Hayat

पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट और पूर्व मॉडल सोफिया हयात जो आजकल गलत कारणों की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं , ने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड क्रिकेटर रोहित शर्मा को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है।

सोफ़िया ने इस बात की जानकारी पिछले हफ्ते ट्विटर पर दी। उन्होंने ट्वीट किया, “So I had to block him in the end..”

2012 में सोफिया ने स्वीकार किया था कि वो रोहित के साथ डेट कर रही थीं लेकिन उन्होंने ये रिलेशनशिप तोड़ दी है। अब उन्हें एक जेंटलमैन की तलाश है।

पांच साल पहले ही सोफिया और रोहित ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे और अब दोनों शडिशिदा हैं। जहाँ ने 2015 में रितिका सजदेह से शादी की थी तो ने 2017 में व्लाद स्टानेस्क्यू से शादी की है।

रोहित फिलहाल लंदन में ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे हैं तो सोफिया अपने पति के साथ लव मेकिंग म्यूजिक वीडियो को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं।