sofiya hayaat

मुंबई : बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और फेमस मॉडल रह चुकी सोफिया हयात इनदिनों अपने पति व्लाद स्टैन्श्यू के साथ इजिप्ट में हनीमून मना रही हैं। ज़ाहिर है नयी-नयी शादी के बाद हनीमून मनाना तो लाज़मी है मगर उस हनीमून को सार्वजनिक कर देना बेवकूफी और बेशर्मी ही है।

When you know real love..you know yourself..

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

कुछ ऐसा ही वाक्या सुनने को मिल रहा है सोफिया हयात की तरफ से। जिन्होंने हाल ही में अपनी हनीमून की कुछ बेहद संगीन तस्वीरें भी सोशल मीडिया में शेयर कर दी हैं। इसके साथ-साथ हद तो तब हो गयी जब ये भी देखने को मिल रहा है कि सोफिया ने बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए अपने हनीमून का बेड वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर कर दिया है। इन सब फोटोज और वीडियोस के सोशल मीडिया में वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। लोग सोफिया पर कई भद्दे कमेंट्स करते हुए उन्हें गालियां भी दे रहे हैं।

Let's talk about condomns. Part 1 #honeymoon #condoms

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

आपको बता दें कि सोफिया ने हनीमून वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा था ”चलिए आज कंडोम पर बात करते हैं ” सोफिया ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो अपने पति को किस करती हुई नज़र आ रही हैं। वीडियो के वायरल होने पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनकी निंदा भी कर रहे हैं।

बता दें कि हाल ही में सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कंडोम के ऐड को सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे के बीच टीवी पर दिखाने पर रोक लगा दी है। इस विषय पर अपनी राय रखते हुए सोफिया ने बताया कि कंडोम एक ऐसा विषय है जिसके बारे में हमे बात करनी ज़रूरी है।

अगर हम बात ही नहीं करेंगे तो अपने बच्चों को इस बारे में कैसे बता पाएंगे। मुझे नहीं पता इस बात को इतना बड़ा मुद्दा क्योँ बनाया जा रहा है। मगर सच ये है कि इस टॉपिक के बारे जानना सभी के लिए ज़रूरी है।

Vlad is reading my comments again!!

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

बता दें कि सोफिया हयात ने इसी साल 24 अप्रैल को व्लाद स्टैन्श्यू के साथ लंदन में शादी रचाई थी। सोशल मीडिया में वो अक्सर ही अपनी कई बोल्ड तस्वीरों को शेयर करने की वजह से सुर्खियां बटोरती हैं। उनके इंस्टाग्राम की तस्वीरें तो सनसनी मचा कर रख देती हैं शायद यही वजह हो कि उनके 1,75000 फॉलोवर्स हैं।