जूही के घनी आबादी वाले परमपुरवा में विधायक महेश त्रिवेदी की निधि से सबमर्सिबल पंप लगाए जाने का काम शुक्रवार को नगर-निगम जोन-5 के अवर अभियंता संजय निगम व जोनल अधिकारी विनय राय ने बंद करवा दिया है। लोगों ने इसका विरोध किया, तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मोहल्ले के मुन्ना वाजपेयी को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
नाराज क्षेत्रीय निवासी हाकिम खान, एबाद हसन, मनोज कश्यप, सद्दन, दारा समेत अन्य लोगों ने नगर-निगम के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में मुन्ना को छोड़ दिया गया। अधिशासी अभियंता जोन-5 अशोक भाटी का कहना है कि काम बंद कराने के पीछे सड़क पर सबमर्सिबल लगाए जाने की बात सामने आयी है।