Polish

ट्रिपल मर्डर की घटना मंगलवार देर शाम सीतापुर के पॉश इलाके की है। दाल के बड़े व्यापारी सुनील जायसवाल मोटर साइकिल से घर पहुंचे थे। सुनील जायसवाल का 25 साल का बेटा पार्किंग में मोटरसाइकिल खड़ा कर रहा था। उसी वक्त बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

गोलियों की आवाज सुनकर व्यापारी और उसकी पत्नी बाहर आईं तो बदमाशों ने उन पर भी गोलियां चला दी। इसके अलावा बीच-बचाव के लिए वहां पहुंचे एक पड़ोसी पर भी बदमाशों ने गोलियां चला दी, हालांकि वो बच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, एएसपी समेत तमाम आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार बदमाश लूट के इरादे से आए थे। हालांकि पुलिस ने सभी अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।