ट्रिपल मर्डर की घटना मंगलवार देर शाम सीतापुर के पॉश इलाके की है। दाल के बड़े व्यापारी सुनील जायसवाल मोटर साइकिल से घर पहुंचे थे। सुनील जायसवाल का 25 साल का बेटा पार्किंग में मोटरसाइकिल खड़ा कर रहा था। उसी वक्त बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
#Visuals from UP: Trader shot dead in Sitapur, along with his son and wife, last night; assailants fled with cash. pic.twitter.com/XRIsPNP7zb
— ANI UP (@ANINewsUP) June 7, 2017
गोलियों की आवाज सुनकर व्यापारी और उसकी पत्नी बाहर आईं तो बदमाशों ने उन पर भी गोलियां चला दी। इसके अलावा बीच-बचाव के लिए वहां पहुंचे एक पड़ोसी पर भी बदमाशों ने गोलियां चला दी, हालांकि वो बच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, एएसपी समेत तमाम आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार बदमाश लूट के इरादे से आए थे। हालांकि पुलिस ने सभी अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।