बी ग्रेड फिल्मों से पौराणिक टीवी शो ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने तक अभिनेत्री दीपिका चिखलिया का करियर काफी उतारचढ़ाव भरा रहा हैं। उन्होंने 1987 से 1988 के बीच के पॉपुलर हुए पौराणिक शो ‘रामायण’ में सीता का रोल निभाया था। उनके इस किरदार को लोगों ने इतना पसंद किया था कि लोग उनकी पूजा तक करने लगे थे। आज भी कई घरों में अरुण गोविल और दीपिका की फोटो राम-सीता के रूप में लगी हुई है।
क्या आपको पता है कि ‘रामायण’ के पहले उन्होंने बी ग्रैड फिल्मों में भी काम किया है? उन्होंने फिल्म ‘दादा’ (1986), ‘रात के अंधेर में’ (1987), ‘खुदाई’ (1994), ‘सुन मेरी लैला’ (1985), ‘चीख’ (1986), ‘आशा ओ भालोबाशा’ (बंगाली, 1989) और ‘नांगल’ (तमिल, 1992) में बतौर एक्ट्रेस नजर आईं। इनमें से ज्यादातर फिल्में बी-ग्रेड थीं।
बता दें कि दीपिका ने हेमंत टोपीवाला से शादी की, जो श्रृंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेलपॉलिश के मालिक हैं। दीपिका और हेमंत की दो बेटियां हैं निधि टोपीवाला और जूही टोपीवाला।