द कपिल शर्मा शो में एक के बाद एक विवाद सामने आ रहें हैं। जहाँ कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कपिल शर्मा द्वारा फ्लाइट में की गई बदसलूकी के बाद सुनील ग्रोवर ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी करने के लिए तैयार नहीं हैं। उधर सोनी टीवी सुनील की पॉपुलैरिटी देखते हुए उन्हें आसानी से बाहर नहीं जाने देना चाहती।
वहीँ इसी बीच खबर आई है कि कपिल शर्मा के मिस-बिहेवियर की वजह से उनके शो में आए सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक शूटिंग बीच में छोड़, सेट से चले गए।
लेकिन अमाल ने इन खबरों को बकवास बताया है, मामले पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि वर्क कमिटमेंट्स की वजह से वे शो बीच में छोड़कर गए थे।
जानें क्यूँ छोड़ा अमाल ने शो
सोनाक्षी सिन्हा अपकमिंग फिल्म ‘नूर’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंची थीं। ‘नूर’ के म्यूजिक डायरेक्टर्स अरमान और अमाल मलिक को भी कपिल के शो में इनवाइट किया गया था। जैसे ही शूटिंग शुरू हुई टीम ने अरमान मलिक को ऑडियंस के बीच बैठने को कहा। ये बात उनके बड़े भाई अमाल मलिक को बिल्कुल रास नहीं आई। गुस्साए अमाल शूटिंग बीच में छोड़ चले गए।
अमाल ने इन खबरों को गलत करार दिया है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “सारी बेकार बात को स्पष्ट करने के लिए, जो फैल रही है, मैं कुछ प्रतिबद्धताओं के कारण इसे कपिल शर्मके 9 के शो नहीं कर सका….मजेदार बात यह है कि अरमान मलिक को कभी इस एपिसोड में नहीं होना था, इसलिए मुझे यह नहीं पता कि हम सेट कैसे छोड़ गए जब हम कभी पहुंचे नहीं”