बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने आज एक्टिविस्ट अरुंधति रॉय को गोली मार देने की वकालत भरा ट्वीट करने के बाद जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशिद के बारे में अशोभनीय बातें लिख डालीं।
अभिजीत ने ट्वीटर पर जेएनयू छात्र संघ की पूर्व वाइस प्रेसिडेंट शेहला रशिद की ओर इशारा करते हुए लिखा- “अफवाह है कि उसने दो घंटे के लिए एडवांस में पैसे लिए पर ग्राहक को संतुष्ट नहीं कर पाई। बड़ा रैकेट।”
There is rumour she took money in advance for 2 hrs and didn't satisfy the client.. big racket https://t.co/mwa2aoDib3
— abhijeet (@abhijeetsinger) May 22, 2017
वैसे तो कभी लोकप्रिय गायक रहे अभिजीत का गायिकी की वजह से चर्चा में आना काफी पुरानी बात हो गई है। न तो अब इनका गाना ट्रेंड करता है और ना गायिकी। हाल ही के दिनों में या पिछले साल भी अभिजीत तभी ट्रेंड करते हैं, जब वो किसी को गाली दे दें।
इसलिए ये महसूस किया जा सकता है कि ट्रेंड होने, ट्रॉल होने या चर्चा में आने के लिए अभिजीत ने बदजुबानी को स्टाइल शीट में शामिल कर लिया है।
ट्वीटर पर बीजेपी सांसद और एक्टर परेश रावल का एक्टिविस्ट अरुंधति रॉय को लेकर ये ट्वीट कि कश्मीर में पत्थरबाजों के बदले अरुंधति को आर्मी की जीप पर बांधना चाहिए, पहले से ही बवाल मचा रहा है।
सोशल मीडिया पर इस ट्वीट के लिए परेश रावल की खासी आलोचना हो रही है कि गंभीर अभिनेता के रूप में लोगों पर अपनी छाप छोड़ने वाले परेश रावल सांसद बनने के बाद भी किसी कार्यकर्ता के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।