किदांबी

बैडमिंटन के इतिहास में ये पहला मौक़ा होगा जब किसी सुपर सीरीज़ के फ़ाइनल में दो भारतीय खिलाड़ी होंगे। दरअसल, सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज़ के फ़ाइनल में दो भारतीय खिलाड़ी होंगे। यह भारतीय खिलाड़ी सुपर सीरीज़ के फ़ाइनल में एक-दूसरे को टक्कर देंगे।

सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज़ में भारत के हैदराबाद के 24 साल के किदांबी श्रीकांत ने इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुका गिन्टिंग को 21-13, 21-14 से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली। श्रीकांत इकलौते भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने इससे पहले दो सुपर सीरीज़ ख़िताब (चाइना ओपन 2014, इंडिया ओपन 2015) अपने नाम किए हैं।

सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज़ में भारत के आंध्र प्रदेश के बी साई प्रणीत ने खिलाड़ी किउन की चुनौती को ध्‍वस्‍त कर फाइनल में स्‍थान बनाया। प्रणीत ने सिंगापुर ओपन के सेमीफ़ाइनल में साई प्रणीत ने कोरिया के ली दॉन्ग किउन 21-6, 21-8 से हरा दिया। प्रणीत का ये पहला सुपर सीरीज़ फ़ाइनल मुकाबला है।

प्रणीत और श्रीकांत के साथ भारतीय बैडमिंटन फ़ैन्स के लिए ये जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि इस टूर्नामेंट में पीवी सिंधु भी खेल रही थीं जिन्हें ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मॉरिन ने हराकर ( 21-11,21-15) टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

भारत के लिए पुरुषों में सुपर सीरीज़ जीतने का कारनामा इससे पहले हैदराबाद के के. श्रीकांत ने किया है।