भारत की बैडमिंटन स्टार वर्ल्ड नंबर-4 पीवी सिंधु कोरिया सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने गुरुवार को वर्ल्ड नंबर-16 थाईलैंड की निटचाओन जिंडपॉल को सीधे गेमों में 22-20, 21-17 से मात दे दी। उधर, पुरुष वर्ग में समीर वर्मा भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। वर्ल्ड नंबर-26 समीर ने वर्ल्ड नंबर-14 हांगकांग के वॉन्ग कि विंसेंट को 21-19, 21-13 से मात दी है।
उधर, वर्ल्ड नंबर-46 भारत के पी. कश्यप को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है। वे वर्ल्ड नंबर-1 कोरिया के सॉन वॉन हो से जीत नहीं पाए। कड़े मुकाबले में कश्यप को 16-21, 21-17, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा है। अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु का सामना वर्ल्ड नंबर-19 जापानी शटलर मिन्त्सु मितानी से होगा।
सिंधु ने पहले दौर में वर्ल्ड नंबर-17 हांगकांग की चेउंग नगान को सीधे गेमों में 21-13, 21-8 से मात दे दी थी। जबकि समीर वर्मा ने अपने पहले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-13 थाइलैंड के टैनॉन्गसाक साइन्मसोबूनसुक को 21-13, 21-23, 21-9 से मात दी थी।