daljeet1

22 February, 2018 12:48:28 PM
मुंबई: बॉलीवुड और पॉलीवुड के दिग्गज सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ का गाना ‘पैंट में गन’ हाल ही में रिलीज हुआ था। इस गानें को लेकर वह काफी मुश्किलों में फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि सिख कम्युनिटी ने गाने और दिलजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।daljeetखबरों की मानें तो सिख समुदाय का आरोप है कि दिलजीत दोसांझ ने यह गाना गाकर उनकी भावनाओं को आहत किया है। सिख याचिकाकर्ता जसजीत सिंह की मानें तो सिक्ख अपने पास बंदूक नहीं बल्कि कटार रखते हैं। गाने की ‘पैंट में गन’ वाली लाइन सिक्ख समुदाय को पसंद नहीं आई। सूत्रों के मुताबिक, गाने के बोल सिखों के उसूलों के खिलाफ हैं। समुदाय का कहना है कि दिलजीत को उस शिक्षा का सम्मान करना चाहिए जो उन्हें बचपन से मिली है। दिलजीत की टीम और वकील इस केस को हैंडल कर रहे हैं। FIR अमृतसर और मुंबई में फाइल की गई है। अगले महीने केस की सुनवाई होगी। बता दें कि दिलजीत से पहले इंटरनेट सेंसेशन बनीं प्रिया प्रकाश के गाने पर भी FIR हुई थी। वैसे वह पहली बार अपने गानों को लेकर कानूनी पचड़े में फंसे हैं।

 

diljit dosanjh sikh community FIR paint me gun