-
-
/
कहते हैं आपका समय अच्छा हो या बुरा, यदि आप कड़ी मेहतन करते जाएंगे तो दुनिया का हर मुकाम आप हासिल कर सकते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है एक सिख बिजनेसमैन रुबेन सिंग ने.
-
-
/
इन दिनों वो सोशल मीडिया पर इसीलिए छाए हुए हैं क्योंकि उन्होंने एक, दो नहीं बल्कि 7 अलग-अलग रंग की रॉल्स रॉयस और लग्जरी कार खरीदी है.
-
/
अब आप यह जानकार जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर इतने अलग-अलग रंग की रॉल्स रॉयस कार रुबेन सिंग ने आखिर खरीदी क्यों?
-
/
दरअसल, इसके पीछे एक बेहद दिलचस्प वजह है. वह यह कि ये सभी कारें रुबेन सिंह ने शौक के लिए नहीं, बल्कि एक ब्रिटिश को सबक सिखाने के लिए खरीदी है.
-
/
बता दें कि 90 के दशक में रुबेन सिंग का इंग्लैंड में कपड़ों का बड़ा बिजनेस था. जिसे उन्होंने केवल 17 साल की उम्र में शुरु किया था. उस दौर में उनका ब्रांड ब्रिटेन के सबसे मशहूर ब्रांड्स में से एक था.
-
/
सब कुछ सही चल रहा था कि 2007 में उन्हें बड़ा घाटा हुआ. जिस कारण उन्हें अपना कपड़ों का बिजनेस ना चाहते हुए बंद करना पड़ा.
-
/
इसी दौर में उनकी पगड़ी का मजाक एक ब्रिटिश बिजनेसमैन ने उड़ाया. उसने कहा कि तुम केवल रंग-बिरंगी पगड़ियां पहन सकते हो.
-
/
ब्रिटिश बिजनेसमैन की यह बात रुबेन के दिल में घर कर गई और उन्होंने अपने बिजनेस को फिर खड़ा करने की ठानी.
-
/
यही नहीं, उन्होंने ब्रिटिश बिजनेसमैन को यह भी चैलेंज किया कि, “मैं जितने रंग की पगड़ियां पहनता हूं उतने रंग की रॉल्स रॉयस खरीदूंगा.”
-
/
आखिरकार रुबेन सिंग ने अपने बिजनेस को फिर खड़ा किया और एक नहीं बल्कि 7 रॉल्स रॉयस कार खरीदी जो उनके पगड़ी के रंग की है.
-
/
आज रुबेन ऑलडेपा कंपनी के सीईओ हैं. उनका कारोबार कई देशों में फैला है. उन्हें ब्रिटिश बिल गेट्स के नाम से भी जाना जाता है.
-
/
यही नहीं, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने उन्हें गवर्नमेंट एडवाइजरी कमिटी का सदस्य भी बनाया था.