मुंबई : &टीवी के पॉपुलर सीरियल ”भाभीजी घर पर हैं’‘ में एक डरावना और मजेदार ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल की सीधी-सादी हमारी ”अंगूरी भाभी” एक भूतनी के अवतार नज़र आने वाली हैं। ख़बरों के अनुसार टीवी के फेमस कॉमेडी सीरियल भाभीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस ”शुभांगी आत्रे” बहुत जल्द ही सीरियल में एक ठकुराइन की अतृप्त भटकती आत्मा के रोल में नज़र आयेंगी। सूत्रों के मुताबिक़ शुभांगी का ये न्यू भूतिया कैरक्टर पूरी तरह से साल 2007 में आयी फिल्म ‘भूलभुलैया’ में विद्या बालन के द्वारा निभाए गये डरावनी भूतनी ”मंजुलिका” के किरदार से प्रेरित होगा।एक्ट्रेस शुभांगी आत्रे ने बताया कि ”सीरियल में उनका अपकमिंग भूतिया कैरेक्टर निभाना उनके लिए अब तक का सबसे बड़ा चैलेंज साबित हुआ है। इस कैरक्टर के सारे डायलॉग उर्दू भाषा में हैं ,जिसके लिए मैंने उर्दू सीखने और सही से बोलने की भी काफी प्रैक्टिस की है।” अपने नए लुक में वो हूबहू फिल्म भूलभुलैया की ‘मंजुलिका’ से मिलती-जुलती लग रहीं हैं।एक्ट्रेस शुभांगी के मुताबिक़ सीरियल में उनका न्यू कैरक्टर उनके लिए काफी टफ चैलेंज लेकर आया था। उनकी आवाज बहुत सॉफ्ट और मासूमियत से भरी थी ,तो दूसरी तरफ ठकुराईन के किरदार के लिए उन्हें अपने किरदार को थोड़ा बोल्ड और स्ट्रांग बनाना पड़ा ।
सीरियल की चुलबुली अंगूरी भाभी किस तरह से अपने कैरक्टर में रम गयी हैं इस बात का तो अंदाजा उनके इस नए हॉरर लुक को देखकर लगाया जा सकता है।&टीवी का ये कॉमेडी सीरियल इस समय टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर सीरियल है और इस सीरियल का हर एक कैरेक्टर और उसके डायलॉग सभी की जुबान पर चढ़े हुए हैं।सीरियल में अंगूरी भाभी का फेमस डायलॉग ”सही पकड़े हैं” तो आजकल घर-घर में फेमस हो गया है।सीरियल भाभीजी घर पर हैं में आशिफ शेख, रोहिताश गौड़ और सौम्या टंडन भी अहम भूमिका में नज़र आते हैं।
”