ग़ाज़ियाबाद, अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कई सिलेब्रिटीज ने देश में शांतिपूर्ण माहौल बनाने की अपील की है। आध्यात्मिक चिंतक श्रीगुरु पवन सिंह जी ने भी अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा रामलला केस में दिया गया फैसला अति प्रशंसनीय है | इस फैसले की विशेषता है कि यह सर्वसम्मति से हुआ तथा इस फैसले में जहाँ एक ओर क़ानूनी प्रावधानों का पालन किया गया, वहीँ दूसरी ओर सामाजिक सौहार्द बनायें रखने के लिए भी विशेष प्रयत्न किया गया जिससे दोनों पक्ष संतुष्ट भी हैं | श्रीगुरु पवन जी ने कहा कि मैं श्री इक़बाल अंसारी का भी साधुवाद करता हूँ कि उन्होंने इस निर्णय का स्वागत करते हुए सभी मुस्लिम भाइयों से अपील की कि माननीय अदालत का निर्णय अंतिम रूप से मान्य है और हम सभी लोगों को भव्य राममंदिर बनाने में सहयोग करना चाहिए | निश्चित रूप से इस निर्णय से 50 दशकों से चला आ रहा तनाव समाप्त हुआ तथा नकारात्मक भाषणों से समाज को भड़काने वाले लोगों की दुकानें बंद हो जाएँगी | ऐसे मुद्दे समाप्त होंगे तो देश प्रगति की ओर तेज़ी से अग्रसर होगा |
साथ ही श्रीगुरु लजी ने जिलानी और औवेसी से भी निवेदन किया कि वे अपनी नेतृत्व क्षमता को बढ़ाएं और समस्त भारतियों के हित में बात करें |