यामकेश्वर, 19 सितम्बर 2021
यमकेश्वर के देवराना गॉव के मूल निवासी एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के उपायुक्त गणेश कण्डवाल को एफएसएसआई की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। एफएसएसआई की ओर से खाद्य सुरक्षा को धरातल पर और प्रभावी कैसे बनाया जाय, विषय पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता आईडाथान आयोजित की। पूरे देश से इसमें अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। चार वर्ग में यह प्रतियोगिता हुई, जिसमें उपायुक्त जीसी कण्डवाल को इप्रूविंग कनेक्ट विद एफबीओ यानी खाद्य कारोबारियों से प्रभावशाली संवाद वर्ग में देश में तीसरा स्थान मिला।
बताते चलें कि इससे पूर्व जीसी कण्डवाल को देहरादून के जिलाधिकारी के द्वारा भी उपर्युक्त कार्य के लिए नवाजा गया है। देहरादून में खाद्य सुरक्षा के लिए उनके द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है, और कारोबारियों के साथ मिलकर इस जागरूकता अभियान के तहत उन्होंने जनता को जागरूक करते हुए कहा कि हमें अच्छे खाने के साथ साथ शु़द्धता का भी ध्यान रखना है। इस पर श्री खाद्य सुरक्षा उपयुक्त जीसी कण्डवाल का कहना है कि भोजन की पौष्टिकता एवं शुद्धता रखे इंसान की स्वस्थता मिशन पर अक्टूबर माह से राज्य भर में अभियान चलाया जायेगा।