भारत का आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे निर्णायक और अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली का भाग लेना संदिग्ध हो गया है जिनके बैकअप के तौर पर मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बुलाया गया है। गौरतलब है कि कोहली को रांची टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लगी थी।
कोहली का अंतिम एकादश में शामिल होना सुबह के सत्र में होने वाले फिटनेस टेस्ट पर निर्भर होगा। मैच शुरू होने से पहले विराट की फिटनेस के बारे में जानकारी दी जाएगी। भारतीय कप्तान ने धर्मशाला में नेट अभ्यास नहीं किया ताकि वह कंधे को आराम दे सकें।
अगर भारतीय कप्तान आखिरी निर्णायक टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा।
जानें श्रेयस अय्यर के बारे में
22 वर्षीय युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर मुंबई टीम के लिए रणजी खेलते हैं। अय्यर ने अब तक 38 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। घरेलू क्रिकेट में अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा हैं और उन्होंने 38 मैचों में 55 के औसत से 9 शतकों समेत 3366 रन बनाए हैं।
श्रेयस अय्यर ने अब तक 41 टी-20 मैचों खेले हैं और उन्होंने इन मैचों में 125 स्ट्राइक-रेट के साथ 7 अर्धशतकों समेत 951 रन बनाए हैं।
युवा अय्यर को घरेलू सत्र में मुंबई के लिये अच्छे प्रदर्शन का फल मिला है। अय्यर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी दोहरा शतक जड़ा था। साल 2015 में अय्यर को आईपीएल की बोली के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा था।