मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन ‘हसीना पारकर’ की रियल लाइफ पर आधारित फिल्म ‘हसीना पारकर’ रिलीज़ से पहले ही संकट में पड़ गयी है। फिल्म पर पहले से ही सामाजिक संवेदनाये आहत करने का आरोप लगाते हुए कई हिन्दुत्वादी संस्थाओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया है।इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और फिल्म के प्रोड्यूसर पर फिल्म की एक कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर कंपनी ने धोखाधड़ी और विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार उनकी श्रद्धा कपूर और फिल्म के निर्माताओं के साथ पहले ही ये डील हुई थी कि फिल्म प्रमोशन के दौरान श्रद्धा उनकी कंपनी के ब्रांड ‘एमएंडएम डिजाइंस’ को प्रमोट करेंगी। पर अब तक किसी भी प्रमोशन में श्रद्धा ने उनकी कंपनी को प्रमोट नहीं करा है। जिसकी वजह से उनकी कंपनी को भारी नुक्सान झेलना पड़ा है। आपको बता दें कि फिल्म हसीना पारकर में श्रद्धा के साथ-साथ बाकी सह-कलाकारों के लिए भी इसी कंपनी ने ड्रेस डिज़ाइन की थी। जिसकी कुल लागत लगभग 40 लाख तक आयी है।कंपनी ने श्रद्धा से मांग की है कि वो उनके नुकसान की भरपाई करे। तो दूसरी तरफ श्रद्धा कपूर की टीम का कहना है कि श्रद्धा ने उस कंपनी के साथ ऐसा कोई एग्रीमेंट नहीं साइन किया था।आपको बता दें कि फिल्म पिछले कुछ दिनों से अपनी स्टोरी लाइन के चलते भी विरोध झेल रही है। फिल्म के विरोध में हिन्दू सेना ने होम मिनिस्टर को एक पत्र भी लिखा डाला है। होम मिनिस्टर को लिखे एक पत्र के ज़रिये हिन्दू सेना ने बताया कि फिल्म में अंडरवर्ल्ड और माफियाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जो बिलकुल भी नैतिकता के दायरे में नहीं आता है। किसी को भी उस डॉन की बहन के किरदार से प्रेरणा नहीं मिल सकती है जिसने मुंबई में सीरियल ब्लास्ट करवाए थे। उसकी बहन हसीना पारकर खुद उसको शह देती थी जिसकी वजह से वो क्राइम की दुनिया में इतना आगे जा सका। हसीना पारकर खुद उसके धंधे को संभालती थी।
फिल्म की कहानी के अनुसार जिस तरह से फिल्म में भारतीय पुलिस को बेबस और पूरे सिस्टम को अंडरवर्ल्ड के अधीन दिखाया गया है वो बिलकुल भी वाजिब नहीं है।आपको बता दें कि दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर कुल 88 से भी ज्यादा केस दर्ज थे पर उसके आगे सिस्टम इतना लाचार था कि वो सिर्फ एक बार ही कोर्ट गयी थी और वो भी अपनी मर्ज़ी से। हसीना पारकर की मौत 6 जुलाई 2014 को हुई थी।फिल्म में श्रद्धा कपूर खुद हसीना पारकर के किरदार में नज़र आयेंगी। फिल्म 22 सितम्बर को रिलीज़ होने को पूरी तरह से तैयार है।