dawood-funding-haseena-parkar.

दाउद अब्राहिम के छोटे भाई इक़बाल कासकर के जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तारी के तीन दिन बाद ही पुलिस अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि श्रद्धा कपूर स्टारर ‘हसीना पारकर’ में दाउद अब्राहिम का पैसा तो नहीं लगा है।

ये फ़िल्म दाउद की बहन हसीना पारकर जोकि आपा के नाम से जानी जाती हैं, की बायोपिक है।

ठाणे के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया, “पहले भी ये गैंग वसूली के पैसों को फिल्मों में लगाता आया है। हम जांच कर रहे हैं कि कहीं हसीना पारकर में भी इस तरह का इन्वेस्टमेंट तो नहीं किया गया है।”

“पारकर की मृत्यु के बाद कासकर उसके नागपाड़ा स्थित घर से मुंबई और ठाणे का डी कंपनी का बिज़नस हैंडल करता था। पारकर वहां रोज़ दरबार लगाती थी जिसे कासकर ने चालू रखा” कमिश्नर ने बताया।

कासकर को सोमवार की रात पारकर के घर से गिरफ्तार किया गया था। उसके साथ मुमताज़ शेख और इसरार अली सैयद अली की भी गिरफ्तारी हुई थी।

हसीना पारकर फ़िल्म इंडिया के मोस्ट वांटेड आदमी दाउद अब्राहिम की बहन की सच्ची कहानी है। इस फ़िल्म में दाउद अब्राहिम का किरदार श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर निभा रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भाई-बहन एक साथ एक फ़िल्म में आये हों। अपूर्वा लखिया द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है।