डेली सोप्स की निर्विवादित मल्लिका एकता कपूर , जिन्होंने भारत की सभी सास और बहुओं को अपने विविध नाटक श्रृंखलाओं में व्यस्त कर रखा है, ने पिछले बुधवार को अपने नए शो ‘कुंडली भाग्य’ को लॉन्च किया।
उन्होंने इस शो की कास्ट – धीरज दूपर, श्रद्धा आर्य, अंजुम फकीह और मानित जौरा के साथ इस शो को लांच किया।
‘कुंडली भाग्य’ की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एकता से छोटे पर्दे पर बोल्ड कंटेंट के बारे में पूछा गया। तो उन्होंने जवाब दिया , ‘ मुझे लगता है कि ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में राम और साक्षी के बीच इंटिमेट सीन दिखाना, मेरे करियर की सबसे बड़ी गलती थी। शो जिसकी TRP हमेशा 6 पॉइंट से ज़्यादा रही अचानक 2 पॉइंट नीचे गिर गयी। जोकि बहुत शॉकिंग था। जबकि डिजिटल प्लेटफार्म पर इस एपिसोड को 10 लाख व्यूज मिले थे। तब मुझे समझ आया कि छोटे पर्दे के दर्शक डिजिटल प्लेटफार्म के मुकाबले बहुत अलग होते हैं। ”
” टीवी के लिए हमें बहुत रूढ़िवादी और मिर्च मसाले वाला कंटेंट बनाना पड़ता है। क्यूंकि कभी-कभी हम शर्मिंदा हो जाते हैं अगर हम अपने परिवार या बड़ों के साथ टीवी देख हैं। एक बार मैं अपने पापा के साथ ‘सिटी ऑफ़ एंजेल्स ‘ फिल्म देखने गयी। हम उस फिल्म के टाइटल की वजह से देखने चले गए लेकिन निकोलस केज और मेग रयान के इंटिमेट सीन ने हमे शर्मिंदा कर दिया। हमे समझ नहीं आ रहा था कि कहाँ देखें इसलिए उन्होंने मुझसे पुछा-पापकर्म खायेगी? और भाग गए। इसका मतलब ये नहीं है कि सेक्स गलत है। हम इसे तब देखना पसंद करते हैं जब हम अकेले हों या फॅमिली के साथ ना हों।
एकता का शो ‘कुमकुम भाग्य’ तीन साल पहले शुरू हुआ था और अब भी टीआरपी में सबसे ऊपर है। शो में शृति झा और शब्बीर अहलुवालिया प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। और अब, कुमकुम भाग्य की सफलता के बाद, एकता कपूर इस हिट शो के स्पिन ऑफ को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं, जिसका शीर्षक कुंडली भाग्य है।
ये शो ‘एक था राजा, एक थी रान’ को रेप्लस करेगा , जोकि 4 जुलाई से ऑफ एयर हो रहा है।