शोएब

पाकिस्तान टीम के जाने माने पूर्व तेज गेंदबाज रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर का अक्सर ही सोशल मीडिया पर मजाक बनता रहा है। हाल ही में अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह फैंस के साथ अपना फिटनेस मंत्र बांट रहे हैं। हालांकि वीडियो उनके खराब मेकअप की वजह से वायरल हो रहा है। लोगों का ध्यान उनकी फिटनेस मन्त्र से ज्यादा मेकउप पर चला गया।

पाकिस्तान में जियो खेलो पाकिस्तान गेम शो के लिए शूट किए इस वीडियो में शोएब बहुत ज्यादा मेकअप में नजर आ रहे हैं जिसे लेकर फैंस उनका मजाक उड़ा रहे है। जियो टीवी के इस गेम शो जियो खेलो पाकिस्तान के होस्ट एक और पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम हैं।

शोएब ने पाकिस्तान टीम को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई भी दी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड कर सरफराज अहमद और उनके साथी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

बता दें कि पाकिस्तान ने रविवार को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में 180 रन से जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा भी किया है।