पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची आसिफा के साथ हुई रेप और हत्या की वारदात की कड़ी निंदा की है, साथ ही उन्होंने ट्वीट कर इस मामले में अपनी नाराजगी जताई है.
शोएब अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि ‘यह देखकर काफी दुख होता है कि पहले हमने जैनीब को खो दिया था और अब उसे (आसिफा को). हिन्दू-मुस्लिम या किसी भी धर्म ये हमारी बेटियां हैं, जो हमारे ही शहरों और गांवों में अपमानित होती हैं. हमें ऐसे अपराधियों को दंडित करने की आवश्यकता है और उन पर दया न दिखाते हुए बस फांसी पर लटका देना चाहिए.’
Really sad to see this we already
lost Zanib & now her.Hindu Muslim or any religion these are our daughters those who are humiliated in our cities & villages perhaps we need to start punishing the culprits with iron fist & show no mercy..
Just hang them ?.. pic.twitter.com/jO97rBBzTn— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 13, 2018
अख्तर ने एक और ट्वीट करते हुए कहा, ‘मुझे कहना होगा कि मीडिया ने जैनीब मामले में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है, अब भारतीय मीडिया को निर्दोष बच्चे के समर्थन में आगे आना होगा. मैं मीडिया, भारत और पाकिस्तान की सभी मशहूर हस्तियों की प्रशंसा करता हूं.’
I must say media played a major part in Zanib case now Indian media come out full throttle to support the innocent child ..
My deepest admiration to Indian media & celebrities around India & Pakistan ..
Well done guys ..— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 13, 2018
आपको बता दें कि जम्मू के कठुआ जिले में रस्साना जंगलों से 17 जनवरी को एक आठ साल की बच्ची आसिफा का शव बरामद हुआ था. बच्ची इससे एक सप्ताह पहले जंगल में घोड़ों को चराते हुए लापता हो गई थी. उसे एक मंदिर में कई दिन तक बंधक बनाकर रखा गया, उसे नशे में रखा गया, उसके साथ गैंग रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई.
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर सिस्टम पर अपनी नाराजगी जताई थी, उन्होंने लिखा भारत का सिस्टम काफी खराब हो गया है और हर गली में उसकी हत्या हो रही है. अगर हिम्मत है तो अराधियों को पकड़कर दिखाइए. बेटी बचाओ से अब क्या अब हम बलात्कारी बचाओ हो गए हैं?
शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, इससे पहले वह कश्मीर मुद्दे को लेकर भी ट्वीट कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान की सरकारों को एक साथ बैठकर बातचीत करने की जरूरत है. यह बातचीत उस समय तक होती रहनी चाहिए जब तक कि ये खूनी खेल रुक न जाए.
उन्होंने था लिखा कि क्या हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे ऐसे ही माहौल में बड़े हों या रहें? 70 साल हो चुके हैं और इस दौरान दोनों देशों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.