उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी समाजवादी पार्टी में मचा घमासान अब भी जारी है, बल्कि और भी बढ़ता जा रहा है। अब खबर यह भी आ रही है कि समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव को कभी भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार शिवपाल यादव को किसी भी वक्त पार्टी से बाहर निकाला जा सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को कार्यकारिणी में एक प्रस्ताव पास किया गया है, जिसमें पार्टी के विरोध में काम करने वालों को सख्ती के साथ बाहर का रास्ता दिखायें जाने पर सहमति बन गई है।
शिवपाल ने कहा था ‘अलग पार्टी बनाएंगे’
चुनाव से पहले खुद शिवपाल ने 31 जनवरी को यह बात कही थी कि वह 11 मार्च के बाद अलग पार्टी बना लेंगे। उन्होंने इटावा में कहा था कि अखिलेश यादव सरकार बना लें, बाद में वह खुद समाजवादी पार्टी से अलग होकर नई पार्टी बनाएंगे। शिवपाल ने कहा था, ‘मेरा कद जानबूझकर छोटा किया गया, पहले अखिलेश यादव सरकार बना लें।’
गुरुवार को हुई पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में नेता राजपाल सिंह एडवोकेट का प्रस्ताव पारित हुआ था, जिसमें कहा गया था कि कुछ बड़े नेता अलग पार्टी बनाने जैसी बातें कहकर अनुशासनहीनता फैलाने की कोशिशें कर रहे हैं, ऐसा करने से पार्टी की छवि पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। पार्टी के अंदर मौजूद भीतरघातियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई थी।