मुंबई : एनडीए के घटक दल शिवसेना ने गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ के यूपी का सीएम बनते ही उनको एक सलाह दे डाली है।
शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि अच्छा होगा अगर आदित्यनाथ विवाद पैदा करने वाले बयानों से बचें क्योंकि इससे राज्य में अराजकता ही बढ़ेगी। साथ ही राउत ने यह भी कहा कि अब अगर योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी राम मंदिर नहीं बन पाया तो फिर वह कभी नहीं बन पाएगा।
राउत ने कहा कि अब योगी को विकास की बात करनी चाहिए क्योंकि अब उनके विवादास्पद बयान काम नहीं करेंगे। अब वह भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। अगर वह इस तरह की टिप्पणियां देंगे तो पूरे राज्य का माहौल खराब हो जाएगा
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने आज ही उत्तरप्रदेश 21 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है।