इन दिनों सलमान खान और कैटरीना कैफ अपनी आगामी फिल्म ‘टाईगर जिंदा है’ की शूटिंग के सिलसिले में दुबई में हैं। 2012 में आई ‘एक था टाईगर’ फिल्म का सीक्वल है ‘टाईगर जिंदा है’।
कैट और सलमान की जोड़ी एक बार फिर देखने के लिए उनके प्रशंसक काफी बेताब हैं। वहीं ये जोड़ी भी अपने फैंस के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर शूटिंग की तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को खुश कर देते हैं।
कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान के साथ बेहद शानदार फोटो शेयर की हैं। इसके साथ ही कैट ने इनसाइड तस्वीरें भी शेयर की हैं।
आपको बता दें कि फिल्मकार अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘टाईगर जिंदा है’ की शूटिंग इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात में हो रही है। जफर, सलमान और कैटरीना आए दिन शूटिंग से जुड़ी तस्वीरों अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते रहते हैं।
आपको बता दें कि टाइगर जिंदा है फिल्म 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर की सीक्वल है। काफी लंबे ब्रेक के बाद सलमान खान और कैटरीना फिर से इस फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की जोड़ी को देखने के लिए उनके फैन्स की बेसब्री बढ़ती जा रही है।
वहीं सलमान खान के फैंस उनकी एक और फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें सलमान खान सेना के एक जवान का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।