मुंबई : &टीवी के पॉपुलर कॉमेडी सीरियल ”भाभीजी घर पर हैं” में भूतपूर्व अंगूरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे को कलर्स के अपकमिंग रियल्टी शो बिग बॉस 11 के लिए इनविटेशन मिला था। पर शो के निर्माताओं के होश तब उड़ गए जब शिल्पा ने शो के साइनिंग अमाउंट के तौर पर 20 लाख और घर में रहने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 4 लाख रुपये की डिमांड रख दी।आपको बता दें कि सीरियल भाभीजी घर पर हैं में निभाये अंगूरी के किरदार ने एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे को शौहरत की बुलंदियों पर पहुँचाया था। सीरियल में शिल्पा की अदाकरी और डायलॉग ‘‘सही पकडे हैं” को सभी ने काफी पसंद किया था।
पर सीरियल के निर्माताओं के साथ आपसी विवाद के चलते शिल्पा ने बीच में ही भाभीजी घर पर हैं को अलविदा कह दिया था। शिल्पा के बाद सीरियल में अंगूरी का किरदार एक्ट्रेस शुभांगी आत्रे निभा रहीं हैं।सीरियल छोड़ने के बाद भी शिल्पा शिंदे की पॉपुलरटी कम नहीं हुई बल्कि पहले से अधिक बढ़ गयी है। सूत्रों के अनुसार एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे खूबसूरत और टैलंटेड होने के साथ ही शार्ट टेम्पर भी हैं और पॉपुलरटी और कंट्रोवर्सी ये दोनों ही चीजे इसके साथ हमेशा रहती है। इसलिए शिल्पा शिंदे शो के आयोजकों की सबसे बड़ी पसंद के रूप में सामने आयीं थी।
पर शिल्पा शिंदे की हाई डिमांडेड फीस को सुनकर शो के निर्माताओं के होश उड़ गए। और उन्होंने फ़िलहाल के लिए शिल्पा की बिग बॉस के घर में एंट्री पर रोक लगा दी है।आपको बता दें कि कलर्स का सबसे कंट्रोवर्सिल रियल्टी शो बिग बॉस अपने हर सीज़न में शुरुआत से लेकर अंत तक विवादों में घिरा रहता है।ख़बरों के मुताबिक़ बिग बॉस 11 इस साल 1 अक्टूबर से शुरू होगा और हर बार की तरह बिग बॉस के इस नए सीज़न को भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे।