मुंबई : कलर्स का बहुचर्चित रियल्टी शो बिग बॉस का ये सीज़न अपने आखिरी पड़ाव की और बढ़ रहा है। शो के 13 वे हफ्ते में जाकर बिग बॉस के घर की सबसे पॉपुलर और चहेती कन्टेस्टें शिल्पा शिंदे आख़िरकार घर की कैप्टेन बन ही गयी। कैप्टैन्सी के साथ-साथ शिल्पा को फिनाले का भी टिकट मिल गया है। फिनाले वीक में पहुंचने वाली वो घर की पहली सदस्य बनी हैं।
बिग बॉस के घर में त्याग की मूर्ति कही जाने वाली शिल्पा शिंदे ने हर बार की तरह इस टास्क में भी अपना पूरा दमखम लगाया और दिलचस्प बात ये भी रही कि इस बार उन्होंने कॅप्टेन्सी जीत भी ली। वरना वो हर बार तो वो अन्य सदस्य के लिए अपनी कॅप्टेन्सी का बलिदान करके त्याग की मूर्ति बन जाती थी।आपको बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर में एक स्पेशल कॅप्टेन्सी टास्क आयोजित किया गया था। इस टास्क में कन्टेस्टेंस के घरवालों को विनर का फैसला करना था। शिल्पा शिंदे ने इस टास्क में दिल और कैप्टैन्सी दोनों ही चीजें जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। शिल्पा के द्वारा बनाया खाना और उनके द्वारा बनाई गयी बॉस्केट सभी को बेहद पसंद आयी और जिसके साथ ही कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने आपसी सहमति से शिल्पा शिंदे को विनर बनाया।
Ecxlusive and Confirmed! Shilpa Shinde is the new Captain of The House.
— The Khabri (@BiggBossNewz) December 28, 2017
बता दें कि बॉस्केट को लव और इमोशनल टच के साथ तैयार करना था। जिसको ध्यान में रखते हुए शिल्पा ने इसे बखूबी सजाया। शिल्पा ने इसमें अपने स्वर्गीय पापा की तस्वीर के कट-आउट का एक फ्रेम बनाया। शिल्पा ने बताया कि वो अपने पापा को सबसे ज्यादा मिस करती हैं। उनके इस डेडिकेशन और प्यार को देखकर बाकी कंटेस्टेंट्स की मम्मियों के साथ ही शिल्पा के भाई की भी आँखों में आंसू भर आ आये थे।
#ShilpaShinde and @shindeashutosh ❤❤❤#BB11 #BiggBoss11
Credit- @fan_bb11 pic.twitter.com/rpTusw72ys— #TigerZindaHai ? (@BeingSaurabhS) December 28, 2017
बता दें कि बिग बॉस के घर में आयी शिल्पा शिंदे शो की सबसे पॉपुलर और दर्शकों की सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट बन कर उभरी हैं। शो में उनका बिंदास अंदाज, केरिंग नेचर और साफ़ दिल वाली पर्सनल्टी सभी को काफी पसंद आयी है। फिनाले वीक में सबसे पहले पहुंचने वाली शिल्पा शिंदे को इस सीज़न को जीतने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है।