मुंबईः लंदन बेस्ड बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ शादी रचाने वाली ये अभिनेत्री अपनी मैरिड लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं। जी हां, हम बात कर रहें हैं बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की। शिल्पा शेट्टी के चेहरे की चमक वैसे तो योग है लेकिन उनकी खुशहाल ज़िंदगी के पीछे एक बड़ा हाथ उनके पति राज कुंद्रा का भी है। पति राज अपनी पत्नी को लग्जरी लाइफ देने से कभी पीछे नहीं हटते है। साथ ही शिल्पा भी अपने पति को उतना ही प्यार करती है। यही वजह है कि वह द बुर्ज खलीफा में फ्लैट से लेकर महंगी कारें तक शिल्पा को गिफ्ट कर चुके हैं।
खबरों की मानें तो, राज ने शिल्पा को 50 लाख रुपये का वेडिंग लहंगा, 3 करोड़ रुपये की 20 कैरेट डायमंड रिंग तोहफे के तौर पर दी थी। इतना ही नहीं मुंबई में राज ने शिल्पा को ‘किनारा’ जो समुद्र के किनारे है गिफ्ट में दिया है। साथ ही नोएडा, इंग्लैंड ओर सेंट्रल इंग्लैंड में भी शिल्पा के खुद के बंगले है। बता दें एनिर्वसरी पर राज कुंद्रा ने शिल्पा को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के 19वें फ्लोर पर एक अपार्टमेंट गिफ्ट किया था। हालांकि शिल्पा ने कुछ दिनों पहले ही बताया है कि वह अपनी इस प्रॉपर्टी को बेच चुकी हैं।