भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम वीडियो शेयर कर लिखा हैं कि अबतक मैंने जितने भी वीडियो देखे हैं, उनमें से यह सबसे ज्यादा परेशान करने वाला है। पैरेंट के तौर पर हमारा यह विशेषाधिकार है कि हम अपने बच्चों को आगे बढ़ाएं। मुझे बहुत बुरा लगा कि वह महिला भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक रूप से बच्ची को प्रताड़ित कर रही है, ताकि वह जल्दी ही 5 तक की गिनती सीख जाए।
इस वीडियो में एक बच्ची को एक महिला 1 से 5 की गिनती सिखा रही है। बच्ची रोते हुए उस महिला से प्यार से पढ़ाने को कहती है। उस बच्ची को पढ़ाने के तरीक पर शिखर धवन ने सवाल उठाए हैं।
विराट कोहली ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है और लिखा है कि तथ्य यह है कि बच्चे के दर्द और क्रोध को नजरअंदाज कर दिया जाता है और बच्चे को सीखने के लिए स्वयं का अहंकार इतना बड़ा है कि करुणा पूरी तरह मन से बाहर निकल गई है। धमकाने से एक बच्चा कभी नहीं सीख सकता है यह दर्दनाक है।