भारत और श्रीलंका के बीच गॉल में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में हार्दिक पंड्या डेब्यू कर रहे हैं। वहीँ रविचंद्रन आश्विन अपना 50वां टेस्ट मैच खेल रहें हैं।
पहले टेस्ट मैच में शिखर धवन और अभिनव मुकुंद की सलामी जोड़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, दोनों बल्लेबाज बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और भारत के टेस्ट इितहास में ये सिर्फ तीसरा मौका है जब दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। इससे पहले सिर्फ 2 ही बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने टेस्ट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की है।
साल 2005 में दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गौतम गंभीर और इरफान पठान और साल 2011 में लॉर्ड्स में गंभीर-मुकुंद ने भारत के लिए ओपनिंग की थी। अब साल 2017 में मुकुंद-धवन की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की तरफ से ओपनिंग करने वाली कुल तीसरी जोड़ बन गई।
इसके अलावा भारत के लिए टेस्ट मैचों में ओपनिंग करने के लिहाज से धवन-मुकुंद की जोड़ी कुल 152वीं ओपनिंग जोड़ी है। बता दें कि भारत ने टॉस जीता। टॉस जीतने के बाद भारत ने बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं ,बता दें कि अश्विन अपना 50वां टेस्ट खेल रहे हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने लंच तक 1 विकेट गंवा कर 115 रन बना लिए हैं। शिखर धवन (64 रन) और चेतेश्वर पुजारा (37 रन) क्रीज पर हैं।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंका को पहले गेंदबाजी दी हैं। अगस्त 2015 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका से ही अपने विजयी रथ की शुरुआत की थी। विजयरथ एक बार फिर श्रीलंका लौट आया है जहां उसका मकसद लगातार 8वीं टेस्ट सीरीज पर कब्जा करना होगा।
दोनों टीमें
भारत :- अभिनव मुकुंद, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव
श्रीलंका :- उपुल तरंगा, दिमुत करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, दानुष्का गुनातिलका, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, एसेला गुणारत्ने, दिलरुआन परेरा, रंगना हेराथ, लाहिरु कुमारा और नुवान प्रदीप