sherlyn4

शर्लिन का जन्म हैदराबाद में हुआ। उन्होंने स्कूली पढाई खत्म होने के आंध्रा ब्यूटी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। साथ ही वह इस प्रतियोगिता की विजेता भी बनी। अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने इंस्टा पर अपनी बेहद हॉट तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिस कारण फिर चर्चा में आ गई है। इन तस्वीरों में वह व्हाइट कलर की ड्रैस पहने बैड पर लेटी नजर आ रही हैं।
sherlyn3शर्लिन ने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी किस्मत आज़माने की पूरी कोशिश की लेकिन वो नाकामयाब रहीं। शर्लिन विवादित शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं। शर्लिन कामसूत्र 3D में भी काम कर चुकी हैं जो adult फिल्म है।

sherlyn2साल 2014 में उन्होंने प्लेबॉय मैगज़ीन के लिए न्यूड फोटोशूट किया था जिसके बाद खूब विवाद हुआ। शर्लिन चोपड़ा हिंदी सिनेमा की इकलौती अभिनेत्रीं हैं जिन्होंने प्लेबॉय मैगजीन के अपना पूरा न्यूड फोटोशूट कराया।

sherlyn1

शर्लिन ‘जवानी दिवानी: ए यूथफुल जॉयराइड’, ‘रकीब’ और ‘रेड स्वास्तिक’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं है।