नगर निगम चुनाव 2017 की मतगणना जारी है, जिसमें रुझानों के आधार पर बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है। रुझानों के आधार पर आम आदमी पार्टी ने अपनी हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराना शुरु कर दिया है। वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने ईवीएम को हार के लिए जिम्मेदार ठहराने वालों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
शीला दीक्षित ने कहा कि किसी भी पार्टी को हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए। पार्टियों को हार की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। शीला दीक्षित ने कांग्रेस पार्टी की रुझानों के आधार पर हार के बारे में कहा कि इस चुनावों में कांग्रेस एकजुट होकर नहीं लड़ी है। इसके साथ ही चुनाव जीतने के लिए पार्टी को आक्रमक प्रचार करना चाहिए था। पार्टी ने मुझे चुनाव प्रचार के लिए नहीं बुलाया था।
शीला दीक्षित उन नेताओं में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया है। आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने रुझानों के बाद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि पार्टी की हार के लिए ईवीएम नहीं, पार्टी नेतृत्व जिम्मेदार है। वहीं आम आदमी पार्टी से अलग हुए स्वराज पार्टी के योगेंद्र यादव ने भी आप पर हमला करते हुए कहा कि हार का ठीकरा ईवीएम के सिर फोडना ठीक नहीं है।